Followers

Monday, 13 August 2018

राजेश जैन राही जी के दोहा संग्रह के विमोचन

दिनाँक 12 अगस्त को रायपुर के वृंदावन हॉल में श्री *राजेश जैन "राही"* जी के दोहा संग्रह *घेरे में हैं चाँदनी* के विमोचन समारोह एवं काव्य दरबार में हिस्सा लेने का अवसर मिला। कार्यक्रम में दोहाकार एवं ग़ज़लकार *श्री राम बाबू रस्तोगी* वरिष्ठ कवि *श्री विजय राठौर* एवं *श्री माणिक विश्वकर्मा* जैसे चिर परिचित रचनाकारों के साथ मंच पर बैठकर सम्मान पाना एवं काव्य पाठ एक सुखद अनुभव रहा। 

सुंदर दोहा संग्रह के लिए राजेश राही जी का हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई।







Wednesday, 1 August 2018

अंतरराष्ट्रीय पत्रिका "हाइफन" में हाइकु

अंतराष्ट्रीय द्विभाषी पत्रिका "हाइफ़न" के हिंदी हाइकु विशेषांक में मेरे हाइकु को स्थान मिला...